प्रेरणादायक
आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में गांधी मूवी का 25 से 31अगस्त तक निशुल्क प्रदर्शन
सिरोहीवाले न्यूज ब्यूरो हरीश दवे सिरोही। भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन की श्रृखंला में रिचर्ड एटनबरों द्वारा निर्देशित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन एवं सिद्वान्तों पर आधारित हिन्दी मूवी "गांधी" का सिरोही शहर मे स्थित साई लक्ष्मी सिनेमा मे आमजन के लिए 25 से 31 अगस्त तक सुबह 9 बजे से 12 बजे तके निःशुल्क भव्य शो का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त निःशुल्क आयोजन के लिए गांधी मूवी के शो...